NCERT Class 6 Hindi Thirteenth Chapter Mai Sabse Chhoti Hun Exercise Question Solution
मैं सबसे छोटी होऊँ
कविता से
(1) कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना क्यों की गई है ?
Ans :- कविता ”मैं सबसे छोटी होऊँ” में सबसे छोटी होने की कल्पना की गई है। ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि छोटों को, माता-पिता तथा बड़ों का स्नेह ज़्यादा मिलता है। माँ के साथ उसका जुड़ाव ज़्यादा रहता है।
(2) कविता में ‘ऐसी बड़ी न होऊँ मैं ‘ क्यों कहा गया है ? क्या तुम भी हमेशा छोटे बने रहना पसंद करोगे ?
Ans :- कविता में यह बात इसलिए कही गई है क्योंकि वह अधिक समय तक माँ के साथ रहना चाहती है। बड़े हो जाने से माँ का स्नेह भी बच्चों से दूर हो जाता है।
(3) आशय स्पष्ट करो –
हाथ पकड़ फिर सदा हमारे
साथ नहीं फिरती दिन – रात !
(4) अपने छुटपन में बच्चे अपनी माँ के बहुत करीब होते हैं। इस कविता में नज़दीकी की कौन – कौन सी स्थितियाँ बताई गई हैं ?
कविता से आगे
(1) तुम्हारी माँ तुम लोगों के लिए क्या – क्या है?
(2) यह क्यों खा गया है कि बड़ा बनाकर माँ बच्चे को चलती है?
(3) उन क्रियाओं को गिनाओ जो इस कविता में माँ अपनी छोटी बच्ची या बच्चे के लिए करती है।
अनुमान और कल्पना
(1) इस कविता के अंत में कवि माँ से चंद्रोदय दिखा देने की बात क्यों क्र रहा है? चाँद के उदित होने की कल्पना करो और अपनी कक्षा में बनाओ।
(2) इस कविता को पढ़ने के बाद एक बच्ची और उसकी माँ का चित्र तुम्हारे मन में उभरता है। वह बच्ची और क्या – क्या कहती होगी? क्या – क्या करती होगी ? कल्पना करके एक कहानी बनाओ।
(3) माँ अपना एक दिन कैसे गुज़ारती है ? कुछ मौकों पर उसकी दिनचर्या बदल जाया करती है जैसे – मेहमानों के आ जाने पर. घर में किसी के बीमार पड़ जाने पर या त्योहार के दिन। इन अबसरों पर माँ की दिनचर्या पर क्या फ़र्क पड़ता है ? सोचो और लिखो।
भाषा की बात
(1) निचे दिए गए शब्दों में अंतर् बताओ , उनमें क्या फ़र्क है ?
स्नेह – प्रेम
ग्रह – गृह
शांति – सन्नाटा
निधन – निर्धन
धूल – राख
समान – समान
(2) कविता में ‘दिन – रात ‘ शब्द आया है। दिन रात का विलोम है। तुम ऐसे चार शब्दों के जोड़े सोचकर लिखो जो विलोम शब्दों से मिलकर बने हों। जोड़ों के अर्थ को समझने के लिए वाक्य भी बनाओ।
कुछ करने को
कक्षा में बच्चों को उनकी मरज़ी से दो समूहों में रखें –
(क) एक समूह में जो छोटे बने रहना चाहते हैं।
(ख) दूसरे समूह में वे जो बड़े होना चाहते हैं।
इन दोनों समूह के सभी बच्चे एक – एक कर बताएँगे कि वे क्यों छोटा बने रहना चाहते हैं या क्यों बड़ा होना चाहते हैं।
Leave a Reply