NCERT Class 6 Hindi Seventh Chapter साथी हाथ बढ़ाना Exercise Question Solution

NCERT Class 6 Hindi Seventh Chapter Sathi Hath Barana Exercise Question Solution

साथी हाथ बढ़ाना

गीत से

(1) इस गीत की किन पंक्तियों को तुम अपने आसपास की ज़िंदगी में घटते हुए देख सकते हो?

(2) ‘सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया’- साहिर ने ऐसा क्यों कहा है? लिखो।

Ans: ‘साहिर’ जीने इनपंक्तियों के माध्यम सेमनुष्यों के साहसव हिम्मतको दर्शाया है।उनके अनुसार यदि मनुष्य ने मुश्किलकार्योंको सिर्फ इसलिए छोड़ दिया होता कि वो असंभवथे, तो कभी मनुष्यने विजयप्राप्तनहीं की होती।आज उसकी हिम्मत सेही अंसभव कार्य संभव होसके हैं।सागर मेंपुलोंका निर्माण, जहाज़ोंकानिर्माण, पर्वतोंकोकाटकरमार्गबनाना, चाँदपरजाना, दुर्गमस्थानोंपर ट्रेनों के लिएमार्ग बनाना मनुष्य की हिम्मत, मेहनत वल गन का ही परिणाम है।

(3) गीत में सीने और बाँह को फ़ौलादी क्यों कहा गया है?

Ans :- सीने को फ़ौलादी इसलिए कहा गया है क्योंकि सीना मनुष्य की मज़बूत इच्छाशक्ति को दिखाता है। जब वह मेहनत करता है तो सारी मुसीबत पहले इसी सीने पर लेता है और मुसीबतों को अडिग होकर सहता है। बाँहों को फ़ौलादी इसलिए कहा गया है क्योंकि इन्हीं बाँहों के सहारे वो मुश्किल से मुश्किल कार्यों को करने में सफल होता है। बाँहों के द्वारा ही उसने पहाड़ों के सीने में सुराख किए हैं और रास्ते बनाए हैं, इन्हीं बाँहों ने फ़ौलाद जैसे पहाड़ों को तोड़ दिया; जो उसकी असीम कार्यक्षमता की ओर इशारा करते हैं।

गीत से आगे

(1) अपने आसपास तुम किसे ‘साथी’ मानते हो और क्यों ? इससे मिलते – जुलते कुछ और शब्द खोजकर लिखो।

(2) ‘अपना दुख भी एक है साथी , अपना सुख भी एक ‘

कक्षा, मोहल्ले और गाँव / शहर के किस -किस तरह के साथियों के बिच तुम्हें इस वाक्य की सच्चाई महसूस होती हे और कैसे ?

(3) इस गीत को तुम किस माहौल में गुनगुना सकते हो?

(4) ‘एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना ‘-

(क) तुम अपने घर में इस बात का ध्यान कैसे रख सकते हो?

(ख) पापा के काम और माँ के काम क्या – क्या हैं?

(ग) क्या वे एक -दूसरे का हाथ बाँटते हैं?

(5) यदि तुमने ‘नया दौर ‘ फ़िल्म देखि है तो बताओ की यह गीत फ़िल्म में कहानी के किस मोड़ पर आता है ? यदि तुमने फ़िल्म नहीं देखी है तो फ़िल्म देखो और बताओ।

कहावतों की दुनिया

(1) अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता।

एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं।

(क) ऊपर लिखी कहावतों का अर्थ गीत की किन पंक्तियों से मिलता-जुलता है?

(ख)  इन दोनों कहावतों का अर्थ कहावत-कोश में देखकर समझो और वाक्य के संदर्भ में उनका प्रयोग करो।

(2) नीचे हाथ से संबंधित कुछ मुहावरे दिए हैं। इनके अर्थ समझो और प्रत्येक मुहावरे से वाक्य बनाओ-

(क) हाथ को हाथ न सूझना

(ख) हाथ साफ़ करना

(ग) हाथ-पैर फूलना

(घ) हाथों-हाथ लेना

(ङ) हाथ लगना

Ans :- (क) हाथ को हाथ न सूझना:- (अन्धेरा होना) रात को लाईट चले जाने पर हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा था।

(ख) हाथ साफ़ करना:- (चोरी करना) मेरी नज़र हटते ही चोर ने मोबाइल पर अपना हाथ साफ़ कर दिया।

(ग) हाथ–पैर फूलना:- (डर से घबरा जाना) चोर के हाथ में बन्दूक देखते ही मेरे हाथ पैर फूल गए।

(घ) हाथों–हाथ लेना:- (स्वागत करना) मेनका के प्रथम आने पर उसके माँ-पिताजी ने उसे हाथों–हाथ लिया।

(ङ) हाथ लगना:- (अचानक मिल जाना) रास्ते में चलते-चलते मेरे हाथ सोने की चेन लग गई ।

भाषा की बात

(1) हाथ और हस्त एक ही शब्द के दो रूप हैं।  निचे दिए शब्दों में हस्त और हाथ छिपे हैं। शब्दों को पढ़कर बताओ कि हाथों का इनमें क्या काम है –

हाथघड़ी, हथौड़ा, हस्तशिल्प , हस्तक्षेप , निहत्था , हथकंडा , हस्ताक्षर , हथकरघा

(2)  इस गीत में परबत, सीस , रास्ता , इंसाँ जैसे शब्दों के प्रयोग हुए हैं।  इन शब्दों के प्रचलित रूप लिखो।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*