NCERT Class 5 Hindi Thirteenth Chapter Swami Ki Dadi Exercise Question Solution
स्वामी की दादी
कहानी से
(1) ” सच ? राजम बड़ा बहादुर लड़का है। ” स्वामी को क्यों लगा की ने यह बात ने यह बात उसे खुश करने के लिए कहि ?
Ans :- दादी ने यह बात उसे खुश करने के लिए कही थी। उसे ऐसा इसलिए लगा क्योंकि दादी राजम को अच्छी तरह नहीं जानती थी।
(2) मैडल से चूड़ियाँ बनवा लेने पर दादी ने बुआ को महामूर्ख क्यों माना?
(3) पाठ के आधार पर दादी या स्वामी के स्वभाव, आदतों आदि के बारे में तुम्हें क्या पता चलता है? किसी एक के बारे में दस-बारह वाक्यों में लिखो।
तुम्हारी समझ से
(1) स्वामी ने राजम को ‘ऊँची चीज़’ माना। क्या तुम स्वामी की राय से सहमत हो? अपने उत्तर के कारण लिखो।
(2) स्वामी का अपनी दादी के साथ कैसा रिश्ता था? तीन-चार वाक्यों में लिखो।
कहानी समझ से
(1) (क) “स्वामीनाथन के दादा रौबदार सब-मजिस्ट्रेट थे।”
किसी व्यक्ति का रौब किन बातों से पता चलता है?
(ख) क्या तुम्हारे आस-पास कोई रौबदार व्यक्ति है? शब्दों के ज़रिए उसका खाका खींचो।
(2) “स्वामीनाथन दादी के पास… बहुत प्रसन्न और सुरक्षित महसूस कर रहा था।”
तुम कब असुरक्षित महसूस करती हो?
(3) तुम इन हालात में कैसा महसूस करती हो-
(क) दोस्त के घर में (ख) जब तुम पहली बार किसी के घर जाती हो (ग) रेलगाड़ी या बस में किसी सफ़र पर (घ) जब तुम मुख्याध्यापक के कमरे में जाती हो।
पता करो
(1) सब-मजिस्ट्रेट कौन होता है? क्या वह पुलिस विभाग में होता है?
Ans :- सब मजिस्ट्रेट एक जज होता है। वह पुलिस विभाग में नहीं होता।
(2) तुम्हारा घर या स्कूल किस थाने में आता है? थाने में कौन-कौन से पद होते हैं? उन व्यक्तियों के नाम भी पता करो जो इन पदों पर हैं। नीचे दी गई तालिका में इकट्ठा की गई जानकारी को दर्ज़ करो।
थाने का नाम ………………………………………………………………………………….
पद व्यक्ति का नाम
दादी का बक्सा
“उसका (दादी) सामान था – पाँच दरियाँ, तीन चादरें …….
लकड़ी का एक छोटा बक्सा जिसमें ताँबे के सिक्के,
इलायची, लौंग और सुपारी पड़े रहते थे।”
(1) दादी अपने बक्से में इलायची, लौंग और सुपारी क्यों रखती होंगी?
(2) क्या तुम्हारे घर में इनका इस्तेमाल होता है? किस-किस तरह से होता है?
(3) ताँबे के सिक्के बनाने के लिए किस-किस धातु का इस्तेमाल होता है?
(4) सिक्के कौन-कौन सी धातु के बने हो सकते हैं?
शब्दों की बात
नीचे पहले स्तंभ के रेखांकित विशेषणों और दूसरे स्तंभ के शब्दों का वाक्य में प्रयोग करो। तुम एक से अधिक वाक्यों का सहारा भी ले सकती हो।
ऊलजलूल कल्पना चेतावनी
रूखा स्वर मिठास
खूँखार डाकू समर्थन
नीचे कहानी से कुछ वाक्यों के अंश दिए गए हैं। इनमें जिन शब्दों के नीचे रेखा खिंची है उनका लिंग पहचानो और लिखो।
पुलिस की वर्दी काफ़ी बड़ा दफ़्तर
ताँबे के सिक्के अपने सारे सामान
दसवाँ हिस्सा उस जैसा महामूर्ख
Ans :- (1) तुम्हें आखिरी चेतावनी दी जा रही है कि ऊलजलूल बातें करना बंद कर दो।
(2) वह बहुत रूखा व्यक्ति है। उसकी बोली में ज़रा भी मिठास नहीं है।
(3) फूलन देवी अपने समय की खूँखार डाकू थी। इसका सभी समर्थन करते हैं।
वर्दी– स्त्रीलिंग
दफ़्तर- पुल्लिंग
सिक्का- पुल्लिंग
सामान– पुल्लिंग
हिस्सा– पुल्लिंग
महामूर्ख– पुल्लिंग
Leave a Reply