NCERT Class 5 Hindi Third Chapter Khilone Wala Exercise Question Solution
खिलौनेवाला
कविता और तुम
नीचे दिए गए भाव कविता की जिन पंक्तियों में आए हैं, उन्हें छाँटो –
(क) खिलौनेवाला साड़ी नहीं बेचता है।
(ख) खिलौनेवाला बच्चों को खिलौने लेने के लिए आवाज़ें लगा रहा है।
(ग) मुझे कौन-सा खिलौना लेना चाहिए – उसमें माँ की सलाह चाहिए।
(घ) माँ के बिना कौन मनाएगा और कौन गोद में बिठाएगा।
Ans :- (क) कभी खिलौनेवाला भी माँ
क्या साड़ी ले आता है।
(ख) नए खिलौने ले लो भैया
ज़ोर-ज़ोर वह रहा पुकार।
(ग) कौन खिलौना लेता हूँ मैं
तुम भी मन में करो विचार।
(घ) तो कौन मना लेगा
कौन प्यार से बिठा गोद में
मनचाही चीज़ें देगा।
- ‘मूँगफली ले लो मूँगफली!
गरम करारी टाइम पास मूँगफली!’
तुमने फेरीवालों को ऐसी आवाज़ें लगाते ज़रूर सुना होगा। तुम्हारे गली-मोहल्ले में ऐसे कौन-से फेरीवाले आते हैं और वे किस ढंग से आवाज़ लगते हैं? उनका अभिनय करके दिखाओ। वे क्या बोलते हैं, उसका भी एक संग्रह तैयार करो।
Ans :- हम आपको फेरीवालों द्वारा बोले जाने वाली तीन पंक्तियां दे रहे हैं। आप अपने यहाँ आने वाले फेरीवालों की आवाज़ों को सुनो और उनको लिखो। इस तरह अपना संग्रह बनाओ।
१. बढ़िया करारी गोला-गिरी!
मीठी-मज़ेदार गोला-गिरी!
२. दस रुपये के चार, दस रुपये के चार!
मन को भा जाएँ, ऐसे संतरे चार!
३. मीठा रसीला गन्ना ले लो!
फिर न मिलेगा गन्ना ले लो!
खेल – खिलौने
(1) (क) तुम यहाँ लिखे खिलौनों में से किसे लेना पसंद करोगी। क्यों?
गेंद हवाई जहाज़ मोटरगाड़ी
रेलगाड़ी फिरकी गुड़िया
बर्तन सेट धनुष-बाण बल्ला या कुछ और
Ans :- (क) मैं गुड़िया लेना पसंद करूँगी। मेरे पास पहले से ही ये सारे खिलौने हैं। एक गुड़िया नहीं थी इसलिए मैं गुड़िया लूँगी। उसे सजाऊँगी और उसके साथ खेलूँगी।
(2) खिलौनेवाला शब्द संज्ञा में ‘वाला’ जोड़ने से बना है। नीचे लिखे वाक्यों में रेखांकित हिस्सों को ध्यान से देखो और संज्ञा, क्रिया आदि पहचानो।
पानवाले की दुकान आज बंद है।
मेरी दिल्लीवाली मौसी बस कंडक्टर हैं।
महमूद पाँच बजे वाली बस से आएगा।
नंदू को बोलने वाली गुड़िया चाहिए।
दाढ़ीवाला आदमी कहाँ है?
इस सामान को ऊपर वाले कमरे में रख दो।
मैं रात वाली गाड़ी से जम्मू जाऊँगी।
Ans :- पानवाला – जातिवाचक संज्ञा
दिल्लीवाली – व्यक्तिवाचक संज्ञा
पाँच बजे वाली – विशेषण
बोलने वाली – क्रिया
दाढ़ीवाला – संज्ञा
ऊपर वाले – क्रिया विशेषण
रात वाली – विशेषण
कविता में कथा
इस कविता में तीन नाम– राम, कौशल्या और ताड़का आए हैं।
(क) ये तीनों नाम किस प्रसिद्ध कथा के पात्र हैं?
(ख) यहीं रहूँगा कौशल्या मैं तुमको यहीं बनाऊँगा।
इन पंक्तियों का कथा से क्या संबंध है?
(ग) इस कथा के कुछ संदर्भों की बात कविता में हुई है। अपने आस-पास पूछकर इनका पता लगाओ।
तपसी यज्ञ करेंगे, असुरों को मैं मार भगाऊँगा।
तुम कह दोगी वन जाने को हँसते-हँसते जाऊँगा।
Ans :- (क) ये तीनों पात्र “रामायण” के हैं। रामायण को रामचरितमानस के नाम से भी जाना जाता
(ख) इन पंक्तियों का कथा से संबंध है कि कविता का बच्चा अपनी माँ के पास रहना चाहता है। वह अपनी माँ को कौशल्या और स्वयं को रामचंद्र मानता है। रामचंद्र जी चौदह वर्षों के लिए अपनी माँ से दूर हो गए थे। परंतु बच्चा अपनी माँ से दूर नहीं जाएगा। वह कौशल्या के साथ ही
(ग) श्री रामचंद्र ने ऋषि मुनियों की तपस्या सफल कराने के लिए राक्षसों का वध रामचंद्र जी अपने माता-पिता की खुशी के लिए चौदह वर्षों के लिए वन में चले गए थे।
Leave a Reply