NCERT Class 5 Hindi Seventeenth Chapter Chhoti Si hamari Nadi Exercise Question Solution
छोटी – सी हमारी नदी
तुम्हारी नदी
(1) तुम्हारी देखी हुई नदी भी ऐसी ही है या कुछ अलग है? अपनी परिचित नदी के बारे में छूटी हुई जगहों पर लिखो –
………………………….. सी हमारी नदी …………………… धार
गर्मियों में ……………………., ………………………. जाते पार
Ans :- चमकती सी हमारी नदी तेज इसकी धार
गर्मियों में इसके पानी में तैरकर, घुसकर जाते पार
(2) कविता में दी गई इन बातों के आधार पर अपनी परिचित नदी के बारे में बताओ –
धार, पाट, बालू, कीचड़, किनारे, बरसात में नदी।
Ans :- धार – नदी में पानी की उठने वाली बड़ी-बड़ी लहरों को धार कहते हैं। बारिश में हमारी नदी की धार बहुत तेज़ हो जाती है।
पाट – वह स्थान जहाँ पर नदी की चौड़ाई बढ़ जाती है और उसके बल में विस्तार होता है, पाट कहलाता है। हमारी नदी का पाट बहुत चौड़ा है।
बालू – नदी के साथ जो चट्टानें बहती हुई आती हैं। नदी में उनके आपस में से टकराने से वो धीरे-धीरे पीसने लगती हैं। इस तरह उनका आकार छोटा होता जाता है और उनके पीसने पर जो रेत मिलती है, उसे ही बालू कहते हैं। नदी सागर में मिलने से पहले बालू को वहीं पर छोड़ देती है। मुझे नदी की बालू में खेलना अच्छा लगता है। हमारी नदी के किनारे में जो बालू है उसमें बहुत से आकार के छोटे-बड़े और सुंदर पत्थर मिलते हैं। मैं हमेशा उन्हें एकत्र करती हूँ।
कीचड़ – नदी के किनारों पर नदी से निकलने वाली पानी मिली मिट्टी होती है। इसे ही नदी का कीचड़ कहते हैं। इस नदी के कीचड़ में जानवरों के खुरों और पक्षियों के पंजों के बड़े सुन्दर निशान बने होते हैं। मैं अकसर उन्हें देखने जाया करती हूँ। मेरे पैरों के निशान भी उसमें बनते हैं।
किनारे – नदी के दोनों ओर स्थित जमीन को नदी का किनारा कहते हैं। इन किनारे पर बैठकर नदी को देखना मुझे अच्छा लगता है। शाम के समय यहाँ का सौंदर्य देखने वाला होता है।
बरसात में नदी – हमारी नदी का बहाव बरसात के दिनों में बहुत बढ़ जाता है। नदी अन्य महीनों की तुलना में अधिक चौड़ी और पानी से लबालब भर जाती है
(3) तुम्हारी परिचित नदी के किनारे क्या-क्या होता है?
(4) तुम जहाँ रहते हो, उसके आस-पास कौन-कौन सी नदियाँ हैं? वे कहाँ से निकलती हैं और कहाँ तक जाती हैं? पता करो।
कविता के बाहर
(1) इसी किताब में नदी का ज़िक्र और किस पाठ में हुआ है? नदी के बारे में क्या लिखा है?
(2) नदी पर कोई और कविता खोजकर पढ़ो और कक्षा में सुनाओ।
(3) नदी में नहाने के तुम्हारे क्या अनुभव हैं?
(4) क्या तुमने कभी मछली पकड़ी है? अपने अनुभव साथियों के साथ बाँटो।
ये किसकी तरह लगते हैं ?
(1) नदी की टेढ़ी-मेढ़ी धार?
Ans :- यह साँप की तरह लगती है।
(2) किचपिच-किचपिच करती मैना?
Ans :- यह एक छोटी-सी चिड़िया जैसी लगती है।
(3) उछल-उछल के नदी में नहाते कच्चे-बच्चे?
Ans :- मेढ़कों जैसे लगते हैं।
कबिता और चित्र
कविता के पहले पद को दुबारा पढ़ो। वर्णन पर ध्यान दो। इसे पढ़कर जो चित्र तुम्हारे मन में उभरा उसे बनाओ। बताओ चित्र में तुमने क्या-क्या दर्शाया?
Leave a Reply