NCERT Class 5 Hindi Fourteenth Chapter बाघ आया उस रात Exercise Question Solution

NCERT Class 5 Hindi Fourteenth Chapter Baag Aya Us Rat Exercise Question Solution

बाघ आया उस रात

बात – बात में

 “वो इधर से निकला, उधर चला गया

(क) यह बात कौन किसे बता रहा होगा?

(ख) तुम्हें यह उत्तर कविता की किन पंक्तियों से पता चला?

ख़बर तेंदुए की

(क) कक्षा 2 की रिमझिम में अखबार में छपा एक समाचार दिया गया है। साथ में उस समाचार के आधार पर लिखी एक कहानी भी दी गई है। उसे एक बार फिर से पढ़ो।

(ख) अब ‘बाघ आया उस रात’ कविता के आधार पर एक ‘समाचार’ लिखो।

(ग) तेंदुए और बाघ में क्या अंतर है? पता करो। इस काम के लिए तुम बड़ों से बातचीत भी कर सकते हो।

उस रात

इस कविता में एक ऐसी रात की बात की गई है जिस रात को कुछ अनोखी घटना घटी थी।

(क) उस रात को कौन-सी अनूठी बात हुई थी?

(ख) तुम्हारे विचार से क्या सचमुच यह बात अनूठी है? क्यों?

(ग) उस रात को और क्या-क्या हुआ होगा? अपने साथियों से बातचीत करके लिखो।

आँखें फैलाकर

वो इधर से निकला उधर चला गया

वो आँखें फैलाकर बतला रहा था।

नीचे आँख से जुड़े कुछ और मुहावरे दिए गए हैं, वाक्यों में इनका इस्तेमाल करो।

आँख लगना    आँख दिखाना

आँख मूँदना     आँख बचाना

आँखें भर आना   सिर-आँखों पर बैठाना

Ans :- (1) आँख लगना – इतंजार करते-करते मेरी आँख लग गई।

(2) आँख दिखाना – टीचर ने गलती करने पर बच्चे को आँख दिखाई।

(3) आँख मूँदना – हमें किसी को गलती करते हुए देखकर आँखें नहीं मूँदनी चाहिए।

(4) आँख बचाना – अपने बातूनी मित्र से बचने के लिए मैं आँख बचा कर निकल गया।

(5) आँख भर आना – उसकी दुखी अवस्था देखकर मेरी आँखें भर आई।

(6) सिर आँखों पर बैठाना – माँ ने राम के प्रथम आने पर उसे सिर आँखों पर बिठा लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*