NCERT Class 5 Hindi Eighth Chapter Wo Din Vi Kya Din The Exercise Question Solution
वे दिन भी क्या दिन थे
कल, आज और कल
(1) 1967 में हिंदी में छपी इस कहानी में कल्पना की गई है कि सालों बाद स्कूल की जगह मशीनों ले लेंगी। तुम भी कल्पना करो कि बहुत सालों बाद ये चीज़ें कैसी होंगी –
पेन
घड़ी
टेलीफ़ोन/मोबाइल
टेलिविज़न
कोई और चीज़ जिसके बारे में तुम सोचना चाहो…………..
Ans :- आज विज्ञान की तरक्की से समाज में और हमारे जीवन में काफी बदलाव आ रहे हैं। कुछ सालों बाद विज्ञान की तरक्की से हो सकता है कि जीवन में सुविधाएँ और बढ़ जाएँ। जैसे –
पेन – आने वाले समय में हो सकता है कि लिखने के लिए पेन को पकड़ने की ज़रूरत ही न पड़े। पेन अपने-आप हमारी सोच के अनुसार लिखने लगे। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि पेन की ज़रूरत ही न पड़े। सारे काम कम्प्यूटर से ही टाइप करने से हो जाएँ।
घड़ी – भविष्य में शायद घड़ियाँ समय बताने के साथ-साथ मोबाइल का काम करे। इसमें अनेक प्रकार की सुविधाएँ प्राप्त हों।
टेलीफोन/मोबाइल – टेलीफोन विज्ञान का एक अद्भुत चमत्कार है। आज मोबाइल फोन से हम सिर्फ एक दूसरे से बातें ही कर सकते हैं। आने वाले समय में शायद मोबाइल फोन द्वारा हम किसी को कुछ सामान भी भेज सकें।
टेलीविज़न – टेलीविज़न आने वाले समय में कंप्यूटर, मोबाइल, घर की सुरक्षा प्रणाली आदि का भी का करने लगे।
आने वाले समय में घर-घर में सौर ऊर्जा का प्रयोग हो। घर के सारे बिजली से चलने वाले उपकरण सौर ऊर्जा से कार्य करें।
(2) नीचे कुछ वस्तुओं के नाम दिए गए हैं। बड़ों से पूछकर पता करो कि बीस साल पहले इनकी क्या कीमत थी और अब इनका कितना दाम है?
आलू लड्डू
शक्कर दाल
चावल दूध
Ans :-
वस्तु का नाम आज उस वस्तु की कीमत 20 साल पहले उस वस्तु की कीमत
आलू 10 रूपए प्रति किलो 2 रूपए प्रति किलो
लड्डू 150 रूपए प्रति किलो 2 रूपए प्रति किलो
शक्कर 40 रूपए प्रति किलो 5 रूपए प्रति किलो
दाल 75 रूपए प्रति किलो 16 रूपए प्रति किलो
चावल 25 रूपए प्रति किलो 5 रूपए प्रति किलो
दूध 39 रूपए प्रति किलो 10 रूपए प्रति किलो
(3) आज हमारे कई काम कंप्यूटर की मदद से होते हैं। सोचो और लिखो कि अपने व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में हम कंप्यूटर का इस्तेमाल किन-किन उद्देश्यों के लिए करते हैं?
Ans :-
क्तिगत सार्वजनिक
फिल्म देखने के लिए चित्र बनाने के लिए
नई-नई खबरें जानने के लिए व्यापार का हिसाब-किताब रखने के लिए
किसी विषय पर खोज करने के लिए ई-मेल भेजने के लिए
(4) जानकारी देने या लेने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं। हम जो कुछ सोचते या महसूस करते हैं उसे अभिव्यक्त करने या बताने के भी कई ढंग हो सकते हैं। बॉक्स में ऐसे कुछ साधन दिए गए हैं। उनका वर्गीकरण करके नीचे दी गई तालिका में लिखो।
संदेश, अभिनय, रेडियो, नृत्य के हाव-भाव, फ़ोन, विज्ञापन, नोटिस, संकेत-भाषा, चित्र, मोबाइल, टी.वी., मोबाइल संदेश, फ़ैक्स, इंटरनेट, तार, इश्तहार
Ans :-
जानकारी भावनाएँ
रेडियो (®) अभिनय («)
विज्ञापन (®) नृत्य के हाव-भाव («)
नोटिस (®) संकेत-भाषा («)
टी. वी. (®) संदेश («)
फैक्स (®) फोन («)
इंटरनेट (®) मोबाइल («)
इश्तहार (®) तार («)
चित्र (®)
Leave a Reply