NCERT Class 4 Hindi Tenth Chapter थप्प रोटी थप्प दाल Exercise Question Solution

NCERT Class 4 Hindi Tenth Chapter Thappa Roti Thappa Dal Exercise Question Solution

थप्प रोटी थप्प दाल

कोई और शीर्षक

नाटक का नाम ‘ थप्प रोटी थप्प दाल ‘ क्यों है ?

तुम इसे क्या शीर्षक देना चाहोगे ?

(१)

(२)

आवाज़ वाले शब्द

थप्प रोटी थप्प दाल

‘थप्प’ शब्द से लगता है किसी तरह की आवाज़ है। आवाज़ का मज़ा देने वाले और भी बहुत से शब्द हैं जैसे- टप, खट।

ऐसे ही कुछ शब्द तुम भी लिखो।

Ans :- टन-टन, फटफट, धम्म, छन्न

कौन – कौन से खेल

इस नाटक में बच्चे रोटी बनाने का खेल खेलते हैं। तुम अपने साथियों के साथ कौन-कौन से खेल खेलती हो, उनके नाम लिखो।

Ans :- आँख-मिचौली, खो-खो, रस्सी कूद

सोचकर बताओ

(१) नीना चुन्नू और टिंकू से ही दाल क्यों बनवाना चाहती होगी?

(२) बच्चों ने खाने-पीने की चीज़ें छींके में क्यों रखीं?

(३) चुन्नू ने दाल को पहले खट्टा फिर मीठा क्यों बताया?

Ans :- (१) चुन्नू और टिंकू न तो आग जलाना जानते थे और न ही दाल बनाना। नीना उन्हें परेशान करने व मज़े लेने के लिए उनसे दाल बनवाना चाहती होगी।

(२) बच्चों ने खाने-पीने की चीज़ें छींके में इसीलिए रखीं ताकि कोई उन्हें खा न जाए।

(३) चुन्नू ने मुन्नी और लड़कियों को चिढ़ाने के लिए पहले तो दाल को खट्टा बताया पर मुन्नी के गुस्से से देखने पर डर के मारे उसे मीठा बताया।

मट्ठा बनाएँ

(१) सरला ने कहा– मैं दही का मट्ठा चला दूँगी।

दही का मट्ठा चलाने का मतलब है–

– दही बिलोना

– दही से लस्सी या छाछ बनाना

सरला को इस काम के लिए किन-किन चीज़ों की ज़रूरत होगी, उनके नाम लिखो।

Ans :- दही का मट्ठा चलाने का मतलब है- दही बिलोना। इस काम के लिए मटका, मथनी व दही कि ज़रूरत होती है।

(२) बिलोना, घोलना, फेंटना

इन तीनों कामों में क्या फ़र्क है? बातचीत करो और पता लगाओ।

Ans :- बिलोना – रई या मथनी से बिलोया जाता है। इसमें मथनी को रस्सी की सहायता से लपेट लिया जाता है। अब रस्सी के सिरे को एक-एक करके खींचा जाता है। मथनी उसमें गोल-गोल घूमती है। इसे बिलोना कहते हैं।

घोलना – पानी व अन्य चीज़ों में नमक या शक्कर को मिलाते हैं, तो इसे घोलना कहा जाता है। इसे चम्मच के सहारे घोला जाता है।

फेंटना – पूरी तरह गोल-गोल घुमाना फेंटना कहलाता हैं। ऑमलेट बनाते समय जैसे कप या कटोरी में अण्डे को डालकर चम्मच की सहायता से फेंटा जाता है।

(३) किन्हीं दो-दो चीज़ों के नाम बताओ जिन्हें बिलोते, घोलते और फेंटते हैं।

बिलोते हैं दही

घलोते हैं शक्कर नमक

फेंटते हैं अंडे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*