NCERT Class 4 Hindi Fourth Chapter Papa Jab Bachche The Exercise Question Solution
पापा जब बच्चे थे
कहानी से आगे
शुरू – शुरू में पापा चौकीदार बनना चाहते थे।
(१) चौकीदार रात को भी काम करते हैं। इसके अलावा और कौन – कौन से कामों में रात को जागना पड़ता है ?
Ans : – पुलिस स्टेशन में (पुलिसवाले) , बॉर्डर पर (फौजी ), रेलवे स्टेशन , बस टर्मिनल में ( रेलवे तथा बस कर्मचारी / वाहन चालक तथा कंडक्टर) , और कॉल – सेन्टर इत्यादि में रात जागना पड़ता है।
सोच – विचार
अफसर के जाने के बाद पापा बहुत सोचते रहे। बताओ , बह क्या – क्या सोच रहे होंगे ? सही (ü) का निशान लगाओ।
(१) यह अफ़सर आखिर है कौन ?
(२) अब में रोज़ – रोज़ अपना इरादा नहीं बदल सकता।
(३) कुत्ता बनना बड़ा कठिन काम है।
(४) ये फौजी अफ़सर मुझ पर हँसा क्यों नहीं।, बाकी सब तो हँसते हैं।
(५) इस अफ़सर को कुत्ता बनना नहीं आता। इसलिए मुझे बहका रहा है।
(६)
(७)
Ans :- (१) यह अफ़सर आखिर है कौन ? (×)
(२) अब में रोज़ – रोज़ अपना इरादा नहीं बदल सकता। (ü)
(३) कुत्ता बनना बड़ा कठिन काम है। (ü)
(४) ये फौजी अफ़सर मुझ पर हँसा क्यों नहीं।, बाकी सब तो हँसते हैं। (ü)
(५) इस अफ़सर को कुत्ता बनना नहीं आता। इसलिए मुझे बहका रहा है। (×)
(६) मुझे पता नहीं कि इंसान किसे कहते हैं । (ü)
(७) मैं इंसान बनना चाहता हूँ। (ü)
परिवार
पापा के पा को दादा कहते हैं। इन्हें तुम अपने घर में क्या कहकर बुलाओगी ?
पापा के पापा ……..
पापा की माँ ………
पापा के बड़े भाई …….
पापा के छोटे भाई ……….
पापा की बहन ……… .
माँ के पापा ………
माँ की माँ ………
माँ के भाई ………
माँ की बहन ………
बहन के पति ………
Ans :- पापा के पापा दादा
पापा की माँ दादी जी
पापा के बड़े भाई ताऊ जी
पापा की बहन बुआ जी
पापा के छोटे भाई चाचा जी
माँ के पापा नाना जी
माँ की माँ नानी जी
माँ के भाई मामा जी
माँ की बहन मौसी जी
बहन के पति जीजा जी
Leave a Reply