NCERT Class 4 Hindi Fifth Chapter दोस्त की पोशाक Exercise Question Solution

NCERT Class 4 Hindi Fifth Chapter Dost Ki Poshak Exercise Question Solution

दोस्त की पोशाक

तुम्हारे सवाल

कहानी के बारे  में कोई पाँच प्रश्न बनाकर नीचे दी गई जगह में लिखो। कॉपी में उनके उत्तर लिखो।

(१) नसीरूद्दीन किससे मिलकर बहुत खुश हुआ?

Ans :- नसीरूद्दीन अपने पुराने मित्र जमाल साहब से मिलकर बहुत खुश हुआ।

(२) जमाल साहब ने घूमने जाने से क्यों मना कर दिया?

Ans :- जमाल साहब ने घूमने से मना कर दिया क्योंकि उनकी पोशाक मामूली-सी थी।

(३) नसीरूद्दीन ने अपने पड़ोसी को जमाल साहब की पोशाक के बारे में क्या बताया?

Ans :- नसरीरूद्दीन ने अपने पड़ोसी से कहा कि जमाल साहब ने मेरी अचकन पहन रखी है।

(४) नसीरूद्दीन ने हुसैन साहब से क्या कहा?

Ans :- नसीरूद्दीन ने हुसैन साहब से कहा, “जमाल साहब मेरे पुराने मित्र हैं। उन्होंने जो अचकन पहनी है, वो उनकी अपनी है।”

(५) जमाल साहब ने नसीरूद्दीन को क्या समझाया था?

Ans :- जमाल साहब ने नसीरूद्दीन को समझाया था कि पोशाक के बारे में कुछ न कहना ही अच्छा है

गपशप

जब जमाल साहब और नसीरुद्दीन हुसैन साहब के घर  बाहर निकले तो उन्होंने अपनी बेगम को नसीरुद्दीन और जमाल साहब से मुलाकात का किस्सा  सुनाया।  उन दिनों के बिच में क्या बातचीत हुई होगी ? लिखकर बताओ।

बेगम – कौन आया था ?

हुसैन साहब – नसीरुद्दीन अपने दोस्त के साथ आया था।

बेगम –

Ans :- बेगम– किस दोस्त के साथ?

हुसैन साहब– जमाल नाम का कोई पुराना दोस्त था। लेकिन नसीरूद्दीन कह रहा था कि जमाल ने अपनी ही अचकन पहन रखी है।

बेगम– (हँसती हुई) तब ज़रूर ही वह अचकन उसकी अपनी नहीं होगी।

हुसैन साहब– हाँ-हाँ उसने तो नसीरूद्दीन की ही अचकन पहन रखी थी। यह वही अचकन है, जो नसीरूद्दीन ने पिछले साल अपनी बहन की शादी में पहनी थी ।

घड़ों पानी पड़ना

नसीरुद्दीन की बात सुनकर जमाल साहब पर तो मानो पानी पद गया।

(१) घड़ों पानी पड़ना एक मुहावरा है। इसका क्या मतलब हो सकता है? पता लगाओ। तुम इसका मतलब पता करने के लिए अपने साथियों या बड़ों से बातचीत कर सकते हो या शब्दकोश देख सकते हो।

(२) इस मुहावरे को सुनकर मन में एक चित्र सा बनता है। तुम भी किन्हीं दो मुहावरों के बारे में चित्र बनाओ। कुछ मुहावरे हम दे देते हैं। तुम चाहो तो इनमें से कोई पसंद कर सकते हो–

सिर मुंडाते ही ओले पड़ना

ऊँट के मुँह में जीरा

दीया तले अँधेरा

ईद का चाँद

Ans :- (१) घड़ों पानी पड़ना- बहुत लज्जित होना।

(२)

ऊँट के मुँह में जीरादीया तले अँधेरा

कौन है कैसा

नसीरुद्दीन एक भड़कीली अचकन निकलकर लाए।

भड़कीली शब्द बता रहा है कि अचनक कैसी थी।  कहानी में से ऐसे ही और शब्द छाँटो जो किसी के बारे में कुछ बताते हों।  उन्हें छाँटकर निचे दी गई जगह में लिखो।

देखें , कौन सबसे ज्यादा ऐसे शब्द ढूँढ़ पाता है।

Ans :- पुराना दोस्त,  मामूली सी पोशाक, खास दोस्त, कई सालों, अन्य पड़ोसी, यह अचकन

शब्दों का हेरफेर

झूठा – जूठा

इन शब्दों को बोलकर देखो।  ये मिलती – जुलती आवाज़ वाले शब्द हैं।  ज़रा से अंतर से भी शब्द का अर्थ बदल जाता है।

निचे इसी तरह के कुछ शब्दों के जोड़े दिए  गए हैं। इन सबके अर्थ अलग – अलग हैं।  इन शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो।

घड़ा – गढ़ा , घूम – झूम , राज – राज़ , फ्रन – फन , सजा – सज़ा , खोल – खौल

Ans :- घड़ा– कुम्हार घड़ा बनाता है।

गढ़ा– सुनार ने हार गढ़ा।

घूम– बूढ़े पार्क में घूम रहे हैं।

झूम– बच्चे पार्क में डान्स करके झूम रहे हैं।

राज– भारत में अग्रेज़ों का राज रहा है।

राज़– घर के राज़ कहीं नहीं बताने चाहिए।

फ़न– जोकर अपने फ़न में महिर होता है।

फन– हमले से पूर्व साँप अपना फन उठता है।

सजा– दीपावली में सारा शहर सजा होता है।

सज़ा– चोरी करने पर सज़ा हो जाती है।

खोल– दुकानदार ने दुकान खोल दी।

खौल– गुस्से के कारण रमन का खून खौल गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*