NCERT Class 3 Hindi Sixth Chapter Humse Sab Kaheta Exercise Question Solution
हमसे सब कहते
नया शीर्षक
अगर तुम्हें इस कविता का नाम बदलने को कहें , तो तुम इसे क्या नाम दोगे ?
करो – मत करो
पाठशाला में और घर में तुम्हें क्या – क्या करने के लिए कहा जाता है और क्या – क्या करने के लिए मना किया जाता है। नीचे वाली तालिका में लिखो।
करो मत करो
जरा सोचो
(१) सूरज चाँद की रोशनी को भगा देता है।
(२) बादल सूरज की रोशनी को भगा देता है।
(३) हवा बादल को भगा देती है। बताओ, कौन किससे ज़्यादा ताकतवर है?
तुम्हारी बात
अम्मा , पापा , भैया , दीदी सभी बड़ों का बच्चों पर बस चलता है।
(१) तुम्हारा किस – किस पर बस चलता है ?
(२) तुम्हारे घर में तुम्हें कौन – कौन टोकता रहता है ?
(३) किन – किन बातों पर तुम्हें अक्सर टोका जाता है ?
कौन सी चीज कहाँ
शालू को बहुत-सी चीज़ों के नाम आते हैं। उसने नामों को लिख-लिखकर पट्टी भर ली। वे नाम मैंने नीचे लिख दिए हैं।
शालू की सूची
शक्कर, कबड्डी, पपीता, मार-कुटाई, लोमड़ी, गुलाब, जामुन, शेर, ककड़ी, शतरंज, बल्ला, मगर, लड्डू, गाय, बेर, पेड़ा,बकरी, गिल्ली, कबूतर, पतंग, मसाला, लट्टू, तोता, शहतूत, चटनी।
अब शालू यह सोच रही है कि किस नाम को किस खाने में लिखना है। क्या तुम उसकी मदद कर सकती हो?
अक्षर जानवर या पक्षी खाने-पीने का सामान खेल का नाम या सामान
ब बकरी बेर बल्ला
म मगरमच्छ, मछली, मैना मलाई, मसाला, मक्खन मलयुद्ध, मलख़म
क कबूतर ककड़ी, करेला, किशमिश कैरम, क्रिकेट
ल लोमड़ी लड्डू लट्टू
प पांडा पपीता, पेडा पंतग
ग गाय गुलाब जामुन गिल्ली डंडा
श शेर शक्कर, शरीफा शतरंज
ऐसे ही खेल तुम और अक्षरों के साथ खेल सकते हो। अलग तरह के खाने भी बना सकते हो – जैसे ‘ट’ से शुरू होने वाली गोल या लाल चीज़।
अब हरेक खाने के नाम वर्णमाला के हिसाब से क्रम से लगाओ –
जानवर या पक्षी — कबूतर, गाय, तोता, पांडा, बकरी, मगर, लोमड़ी, शेर
खाने-पीने का सामान — ककड़ी, गुलाब-जामुन, चटनी, पपीता, पेडा, बेर, मसाला, लड्डू, शक्कर, शहतूत
खेल का नाम या सामान – कबड्डी, गिल्ली, पतंग, बल्ला, लटटू, शतरंज
‘हमसे सब कहते’ कविता में जिन लोगों, चीज़ों और जगहों के नाम आए हैं, उन्हें नीचे दी गई तालिका में लिखो।
लोगचीज़जगह
भैया खिलौने यहाँ
हवा अंदर
सूर्य घर-भर
बादल बाहर
पापा
चाँद
अम्मा
हम सबका
Leave a Reply