NCERT Class 3 Hindi Fourth Chapter मन करता है Exercise Question Solution

NCERT Class 3 Hindi Fourth Chapter Maan Karta Hai Exercise Question Solution

मन करता है

तुम्हारी बात

(१) तुम पर कौन – कौन धौंस जमता है ? क्यों ?

घर में

स्कूल में

(२) मन करता है चिड़िया बनकर

ची – ची चूँ – चूँ शोर मचाऊँ

तुम्हारा मन कब – कब चिड़िया बन जाने को करता है ?

(३) कौन किस पर अकड़ जमता होगा ?

आसमान में

खेल में

जंगल में

स्कूल में

नदी में

घर में

मूँछ

(१) तुमने तरह – तरह की मूँछें देखी होंगी।

यहाँ तुम्हारे लिए एक मूँछ बनी है। कुछ मूँछ तुम भी बनाओ और सभी मूंछों को अपने मन से नाम दो।

पता करो

(१) तुम्हारे घर और स्कूल में किसका क्या करने का मन करता है ? लिखो और अपनी सूची अपने साथियों से मिलकर देखो।

नाम      मन करता है

सोचो और बताओ

(१) सूरज आसमान में दौड़ क्यों लगाता होगा ?

(२) चिड़ियाँ शोर क्यों मचाती होंगी ?

(३) चंदा तारों पर क्यों अकड़ता होगा ?

(४) दादा घर में कैसे धौंस जमाते होंगे ?

शोर

एक मिनट के लिए आँखें बंद करके बिल्कुल चुपचाप बैठ जाओ। ध्यान से आसमान की आवाज़ें सुनो।

(१) अब आँखे खोलो। क्या याद है , तुमने किस – किसकी आवाज़ सुनी थी ? नीचे उनके नाम लिखो।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*