NCERT Class 3 Hindi First Chapter Kokku Exercise Question Solution
कक्कू
अब कबिता का समय
कक्कू वह जो सदा हँसाए
रोना उसे जरा न ……..
चिड़िया के संग गाना ……..
संग मोर के …….
इसलिए तो कभी – कभी हम
कहते उसको ……..
Ans:- कक्कू वह जो सदा हँसाए
रोना उसे ज़रा न आए
चिड़िया के संग गाना गाए
संग मोर के नाचे-गाए
इसीलिए तो कभी-कभी हम
कहते उसको सभी हैं मिष्ठू।
कक्कू कैसा है ?
कक्कू कोयल जैसा क्यो नहीं है ? लिखो।
Ans :- कोयल मिश्री जैसा मीठा गाती है। उसकी आवाज़ सुनकर सब प्रसन्न हो जाते हैं। कक्कू इसके उल्टा है। वह न तो गाता है, न खुश रहता है, बात-बात पर चिढ़ जाता है। उसके साथ लोग प्रसन्न नहीं रह पाते हैं इसलिए वह कोयल जैसा नहीं है।
Leave a Reply