NCERT Class 2 Hindi Third Chapter म्याऊँ, म्याऊँ Exercise Question Solution

NCERT Class 2 Hindi Third Chapter Mau Mau Exercise Question Solution

म्याऊँ, म्याऊँ

डरना मत

(१) कविता में लड़की ने म्याऊँ की आवाज़ निकाली थी। म्याऊँ की आवाज़ सुनकर चुहिया पर क्या असर हुआ होगा?

Ans :-  म्याऊँ की आवाज़ सुनकर चुहिया डर गई होगी। वह डर के मारे काँपने लगी होगी। इसका असर यह हुआ होगा कि वह दोबारा लड़की को तंग करने नहीं आई होगी।

(२) तुम्हें सबसे ज़्यादा डर किससे लगता है? तब तुम क्या करते हो?

Ans :-  मुझे सबसे ज़्यादा डर छिपकली से लगता है। जब छिपकली दिखती है, तो मैं डर के मारे सन्न रह जाती हूँ। जब तक कोई उसे भगा नहीं देता कमरे में नहीं जाती हूँ।

(३) अब बताओ तुम्हें अगर उसे डराना हो तो कैसे डराओगे? क्या करोगे?

Ans :- अगर मुझे उसे डराना होगा, तो झाडू लेकर उसके आसपास हिलाऊँगी या ताली बजाऊँगी, जिससे वह कमरे से बाहर चली जाए।

बन गया वाक्य

निचे लिखे शब्दों का वाक्यों में इस्तेमाल करो –

(१) सूझा — तुम्हें इस प्रश्न का उत्तर सूझा।

(२) धीरे से — रमेश ने मेरे कान में धीरे से कहा।

(३) सचमुच — तुम सचमुच गाना जानते हो।

(४) बहाना —  हमारा बहाना काम कर गया।

नोक

चुहिया ने नाक की नोक पर चूँटी भरी। किन-किन चीज़ों की नोक होती है? लिखो और उसका चित्र बनाओ।

Ans :-

चूँटी

चूँटी अँगूठे और उँगलियों से भरी जाती है।

अँगूठे और उँगलियों से और कौन-कौन से काम किए जा सकते हैं?

Ans :-  चुटकी बजाना, नमक डालना, सुई के माध्यम से कपड़े सिलना , करछी चलाना

शब्दों का उलट – फेर

सूझा मुझको एक बहाना

मुझको सूझा एक बहाना

कविता में कही गई इस बात को बातचीत में इस तरह कहेंगे-

मुझको एक बहाना सूझा।

नीचे लिखी बातों को दो तरीकों से लिखो।

खड़ी गाय थी चौराहे पर   घुस गया शेर जंगल में

Ans :-  गाय थी खड़ी चौराहे पर

गाय चौराहे पर खड़ी थी।

घुस गया शेर जंगल में

शेर जंगल में घुस गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*