NCERT Class 2 Hindi Tenth Chapter मीठी सारंगी Exercise Question Solution

NCERT Class 2 Hindi Tenth Chapter Mithi Sarangi Exercise Question Solution

मीठी सारंगी

सारंगी की मिठास

(१) गाँव वाले कहते थे – कैसी मीठी सारंगी है! सही बात बताओ

सारंगी चखने पर मीठी थी।

सारंगी से निकलने वाली आवाज़ सुनने में अच्छी लगती थी।

सारंगी के आसपास मधुमक्खियाँ भिनभिना रही थीं।

Ans:- सारंगी से निकलने वाली आवाज़ सुनने में अच्छी लगती थी।

(२) अब तुम समझ गए होगे कि गाँव वाले सांरगी को मीठी क्यों कहते थे। अब बताओ कड़वी बात का क्या मतलब होगा?

Ans :- जब कोई किसी को ऐसी बात कह दे जिससे किसी का दिल दुख जाए, उसे कड़वी बात कहना कहते हैं।

खोल

सारंगी वाले ने सारंगी पर खोल चढ़ाया और अपने सिरहाने रखकर सो गया।

(१) सारंगी वाले ने अपनी सारंगी पर खोल क्यों चढ़ाया होगा?

Ans: – सारंगी वाले ने अपनी सारंगी को टूटने-फूटने से बचाने के लिए खोल चढ़ाया। खोल चढ़ाकर चीज़ों को खराब होने से बचाया जा सकता है।

(२) और किन – किन चींजों पर खोल चढ़ाया जाता है ?

Ans: – रजाई, गद्दे, सोफ़े, तबला,वीणा,  इत्यादि पर खोल चढ़ाया जाता है।

गाओ – बजाओ

सारंगी, ढोलक, इकतारा, तबला, बाँसुरी, शहनाई, डफली, सितार, गिटार, हारमोनियम

(१) ऊपर संगीत के बाजों के नाम लिखे हैं। इनमें से कुछ तार छेड़ कर बजाए जाते हैं और कुछ हाथ से थाप देकर। इनके नाम सही जगह पर लिखो।

तार वाले  थाप वाले  अन्य      

सारंगी    ढोलक     बाँसुरी

सितार    डफली   हारमोनियम

इकतारा   तबला      शहनाई

गिटार

(२) ऊपर लिखे बाजों को जगह – जगह पर बजाया जाता है।  सोच कर लिखो इन जगहों पर क्या – क्या बजाया जाता है –

रेलगाड़ी या बस में  = इकतारा, डफली, बाँसुरी

घर पर किसी अवसर पर =  गिटार, ढोलक, हारमोनियम

भजन-कीर्तन में  = बाँसुरी, हरमोनियम, ढोलक, सितार

स्कूल में किसी अवसर पर=  सितार, गिटार, तबला, बाँसुरी, हारमोनियम

चटखारे

(१) इस कहानी में मिठास की बात है। तुम्हें कौन-कौन सी मीठी चीज़ें अच्छी लगती हैं?

Ans :- चॉकलेट, टॉफी, फल, आइसक्रीम, जलेबी, गुलाब जामुन हमें मीठा लगता है।

(३) अब निचे लिखी खाने – पिने की चीजों को स्वाद के हिसाब लगाओ –

आम, मिर्च का अचार, जलजीरा, नींबू, शहद, चीनी, नमक, दूध, आँवला, करेला, अदरक

Ans:- आम, जलजीरा, नींबू, आँवला

मिर्च का अचार, अदरक, नमक, करेला

दूध, शहद, चीनी

(४) अब निचे दिए गए शब्दों में ( -ँ ) या ( -ं ) लगाओ –

चाद , चदन , मगलवार , मागना , सुदर , साप , झासी , झझट , ककड़ , कापना , अधा , आधी

Ans:- चाँद, चंदन, मंगलवार, माँगना, सुंदर, साँप, झाँसी, झंझट, कंकड़, काँपना, अंधा, आँधी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*