NCERT Class 2 Hindi Seventh Chapter Meri Kitab Exercise Question Solution
मेरी किताब
बातें किताबों की
बाप रे! इतनी किताबें!
(१) क्या तुमने भी बहुत सारी किताबें एक साथ देखी हैं? कहाँ?
Ans :- हाँ मैंने बहुत सारी किताबें एक साथ देखी हैं। हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में बहुत सारी किताबें रखी हुई हैं।
(२) तुम्हारे बस्ते में भी बहुत सारी किताबें होंगी। उन सभी किताबों में से तुम्हारी मनपसंद किताब कौन-सी है? क्यों?
Ans :- मेरे बस्ते में मेरे पाठ्यक्रम (syllabus) से संबंधित बहुत सारी किताबें हैं। मुझे हिन्दी तथा अंग्रेज़ी की किताब अच्छी लगती है क्योंकि इसमें बहुत सारी कहानियाँ और मज़ेदार कविताएँ होती हैं।
नाप – तौल
(१) मौसी ने वीरू को फ़ुट्टा लाने के लिए क्यों कहा ?
Ans :- मौसी ने वीरू को इसलिए फुट्टा लाने को कहा ताकि वह उससे नापकर किताब ले जाए। इस तरह उसे अपने पंसद की कम मोटी किताब मिल जाएगी।
(२) अलग-अलग चीज़ों को नापने या तौलने के लिए अलग-अलग चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं। तुम नीचे दी गई चीज़ों को किन चीज़ों से मापोगे?
(१) कपड़े को इंचटेप के माध्यम से मापेगें।
(२) आम को इसे तोलने वाले बाट से मापेगें।
(३) मेज़ को इंचटेप से मापेगें।
(४) कागज़ को फ़ुट्टे की सहायता से नाप सकते हैं।
(५) पानी को लीटर से मापेगें।
पसंद – नापसंद
वीरू को मौसी ने किताबें चुनने के लिए कहा तो वह नहीं चुन पाई।
तुम्हें अपनी पसंद की चीज़ें चुनने को कहा जाए तो तुम क्या-क्या चीज़ें चुनोगे?
Ans :- खिलौने , कपड़े, कहानियों की किताबें, विडियो गेम, चॉकलेट, पिज़्ज़ा
Leave a Reply