NCERT Class 1 Hindi Nineteenth Chapter Char Chane Exercise Question Solution
चार चने
चार चने होते तो
चार चने देकर इनसे क्या – क्या करवाया जा सकता है ?
माली – माली से बाग़ में सुंदर – सुंदर फूल लगवाए जा सकते है।
हलवाई – हलवाई से अच्छी – अच्छी मिठाइयाँ बनवायी जा सकती है।
दीदी – दीदी से अपना काम करवाया जा सकता है।
दोस्त – दोस्त को अपने साथ खेलने के लिए तैयार किया जा सकता है।
किसने खाया ?
चार चने में से
एक चना तोते को खिलाया।
दूसरा चना घोड़े को खिलाया।
तीसरा चना चूहे को खिलाया।
एक चना बच गया , उसे किसे खिलाओगे ?
में उसे अपनी माँ को खिलाऊँगी। क्यूंकि वह मेरा हमेशा ध्यान रखती है और मुझे बहुत प्यार करती है।
Leave a Reply