NCERT Class 3 Hindi Thirteenth Chapter Mirchi Ka Maza Exercise Question Solution
मिर्च का मज़ा
जल या जल
मुँह सारा जल उठा और आँखों में जल भर आया।
यहाँ जल शब्द को दो अर्थो में इस्तेमाल किया गया है।
जल – जलना
जल – पानी
इसी तरह नीचे दिए गए शब्दों के भी दो अर्थ हैं।
इन शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक-एक वाक्य बनाओ पर ध्यान रहे–
वाक्य में वह शब्द दो बार आना चाहिए
दोनों बार उस शब्द का मतलब अलग निकलना चाहिए। (जैसे ऊपर दिए गए वाक्य में जल)
(१) हार — जीत का हार पहनना चाहता था पर हार गया।
(२) आना – चार आना लेकर जाओ और टॉफी लेकर जल्दी आना।
(३) उत्तर – राजकुमार ने कहा इसका उत्तर, उत्तर दिशा में छिपा है।
(४) फल – फल चुराकर तोड़ने का फल ठीक नहीं होता।
(५) मगर – मैं नदी किनारे गया मगर वहाँ मगर नहीं मिले।
(६) पर – यहाँ पर रखे मोर के पर गिनों।
चार आना
चवन्नी मतलब चार आना।
चार आना मतलब 25 पैसे।
तो एक रुपए में कितने पैसे?
अब बताओ –
अठन्नी मतलब ………… आने।
इकन्नी मतलब ………… आना।
दुअन्नी मतलब ………… आने।
Ans :- एक रुपए में 25 पैसे के चार सिक्के (16 आने)
अठन्नी मतलब आठ आने।
इकन्नी मतलब एक आना।
दुअन्नी मतलब दो आने।
तुम कैसे पूछोगे ?
तुम बाज़ार गए। दुकानों में बहुत-सी चीज़ें रखी हैं। तुम्हें दूर से ही अपनी मनपसंद की चीज़ का दाम पता करना है, पर तुम्हें उस चीज़ का नाम नहीं पता। अब दुकानदार से दाम कैसे पूछोगे?
Ans:- हर चीज़ की ओर इशारा करके या उसे उठा कर पूछेगें कि इसका नाम या दाम कितना है?
बातचीत के लिए
(१) काबुलीवाले ने मिर्च को स्वादिष्ट फल क्यों समझ लिया?
Ans :- काबुलीवाले ने ऐसी लाल मिर्च पहले नहीं देखी थी। वे मिर्चें गहरे लाल रंग थीं। वे दूर से देखने में स्वादिष्ट लग रही थीं। अतः काबुलीवाने ने उन्हें फल समझ लिया।
(२) सब्ज़ी बेचने वाली ने क्या सोचकर उसे झोली भर मिर्च दी होगी?
Ans :- सब्ज़ी बेचने वाली को पहले तो काबुलीवाले की बात ही नहीं समझ में आई। फिर उसने सोचा होगा कि इसे लाल मिर्च ही चाहिए होगी। अतः उसने काबुलीवाले को झोली भर मिर्च दे दी होगी।
(३) अगले दिन सब्ज़ी वाली टमाटर बेच रही थी। क्या काबुलीवाले ने टमाटर खाया होगा?
Ans :- अगले दिन काबुलीवाले ने टमाटर नहीं खरीदे होगें क्योंकि वह डर गया था कि पता नहीं इसका स्वाद कैसा हो।
Leave a Reply