10 Lines on Ganga River in Hindi

Hello Student, Here in this post We have discussed about Ganga River in Hindi. Students who want to know a detailed knowledge about Ganga River, then Here we posted a detailed view about 10 Lines Essay Ganga River in Hindi. This essay is very simple.

Ganga River

1) हमारे देश में नदियों को माता का दर्जा दिया जाता है।

2) भारत के सर्वाधिक पवित्र नदी माने जाने वाली गंगा नदी का उद्गम उदम स्थान गंगोत्री l

3) गंगा नदी के शुरुआती प्रवाह को भागीरथी किस नाम से जाना जाता है।

4) अलकनंदा और भागीरथी के संयुक्त प्रभाव को गंगा इस नाम से जाना जाता है।

5) देवप्रयाग के बाद गंगा नदी का नाम गंगा पड़ता है। इससे पहले इसे भागीरथी के नाम से   जाना जाता है।

6) कानपुर ,वाराणसी ,हरिद्वार जैसे प्रमुख शहर गंगा नदी के तट पर बसे हुए हैं।

7) ब्रह्मा देश में गंगा नदी को पदमा इस नाम से पहचाना जाता है।

8) घग्गर ,कोसी, गंडक यमुना, आदि गंगा की प्रमुख सहायक नदियां है।

9) गंगा नदी की लंबाई 2525 है।

10)  बंगाल की खाड़ी में गंगा नदी समाविष्ट हो जाती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*