Hello Student, Here in this post We have discussed about Bal Gangadhar Tilak in Hindi. Students who want to know a detailed knowledge about Bal Gangadhar Tilak, then Here we posted a detailed view about 10 Lines Essay Bal Gangadhar Tilak in Hindi. This essay is very simple.
Bal Gangadhar Tilak
1) बाल गंगाधर तिलक का पूरा नाम केशव गंगाधर तिलक था।
2 ) इनका जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 23 जुलाई 1856 में हुआ था।
3) इनके पिता गंगाधर तिलक एक संस्कृत शिक्षक थे।
4) तिलक की बचपन से ही पढ़ाई में रुचि थी।और गणित में वह काफी अच्छे थे।
5) पेशे से शिक्षक थे।
6) बाल गंगाधर तिलक का उपनाम लोकमान्य था।
7) बाल गंगाधर तिलक गरम दल के नेता थे। अपील और दलील से ब्रिटिश सरकार मारने वाली नहीं इस बात को भलीभांति जानते थे।
8) वह कहते थे कि तू राज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे पाकर ही रहूंगा।
9) जन जागृति के लिए लोकमान्य तिलक ने केसरी और मराठा नृत्य पत्र की शुरुआत की थी।
10) जनता को एकत्रित करने के लिए शिवाजी जयंती तथा गणेश उत्सव एकत्रित मनाने की प्रथा भी लोकमान्य तिलक द्वारा शुरू की गई है।
11) मंडले के जेल में लोकमान्य तिलक ने गीतारहस्य किताब लिखी।
12) तिलक भारतीय अशांति के जनक भी कहा जाता है।
13) लाल बाल पाल इस मशहूर तिगड़ी में लोकमान्य तिलक भी शामिल थे।
14) महाराष्ट्र में होमरूल लीग की शुरुआत लोकमान्य तिलक द्वारा की गई थी।
15) 1 अगस्त 1920 में लोकमान्य तिलक का निधन मुंबई में हुआ।
Hope above 10 lines on Bal Gangadhar Tilak in Hindi will help you to study. For any help regarding education Students please comment us. Here we are always ready to help You.
Leave a Reply